logo

प्याऊ बीना भटक रहे राहगीर,नगर निगम ने नहीं की व्यवस्था ।

राजेश सोनी रीवा...…मई के माह में शहर में जहां गर्मी अपने चरम सीमा की ओर है रीवा शहर में दूर-दूर से राहगीर यात्री रोजगार के जब शहर आते हैं सड़कों पर निकलते हैं तब इस चिलचिलाती धुप में प्यास लगना स्वाभाविक है। लेकिन यात्री छांव और प्याज के लिए भटक रहे हैं जब सड़कों में लोग पैदल चलते हैं तब इस गम भरी हवाओं से गला सूखता है और उसे वक्त उनको छांव और प्याज की आवश्यकता होती है लेकिन जब दूर-दूर तक कहीं छांव और प्यास की व्यवस्था नहीं होती तब लोग हलकान हो जाते हैं परेशानियां सामने खड़ी रहती है ऐसे में कई लोग बेहोश हो जाते हैं ऐसे में लोग पैसे देकर अपनी प्यास बुझाते हैं लेकिन शहर में यह व्यवस्था नगर निगम की ओर से की जानी चाहिए।शहर के समाजसेवी लोगों को करना चाहिए। लेकिन किसी को भी इसकी फ़िक्र नहीं है।लेकिन नगर निगम की उदासीनता के चलते राहगीर प्याज बुझाने के लिए दर-दर भटकते हैं मई के महीने में जब गर्मी अपने चरम में है।और 45 डिग्री परा है तब ऐसे समय नगर निगम को शहर के सभी जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करनी चाहिए ।यह व्यवस्था के साथ-साथ मानवता का भी काम है लेकिन नगर निगम में बैठे अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं

9
643 views